कैट के राष्ट्रीय चेयरमेन बृजमोहन अग्रवाल का रायपुर आगमन, पदाधिकारियों ने किया स्वागत

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय चेयरमेन बृजमोहन अग्रवाल का रायपुर आगमन हुआ, जहां कैट के प्रदेश पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

चर्चा के दौरान कैट पदाधिकारियों ने श्री अग्रवाल को प्रदेश में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया। इनमें खाद्य मंत्रालय भारत सरकार से प्रदेश के राईस मिलर्स के लिए भारतीय खाद्य निगम में जगह उपलब्ध कराए जाने और प्रदेश में चॉवल की गुणवत्ता परखने के लिए प्रयोगशाला की स्थापना की मांग की गई।

इसके अलावा, आयकर में 50 लाख से अधिक की खरीदी-बिक्री पर लगने वाले 0.1 प्रतिशत टीडीएस-टीसीएस टैक्स को समाप्त करने की बात भी की गई। जीएसटी के वार्षिक रिटर्न स्क्रूटनी धारा 61 के तहत व्यापारियों को जारी नोटिसों की संख्या को सीमित करने और पारदर्शिता की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।

कार्यक्रम में कैट एवं युवा टीम के कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे, जिनमें राकेश ओचवानी, जयराम कुकरेजा, अवनीत सिंह, सूरज उपाध्याय, महेन्द्र बागरोडिया, मोहन वर्ल्यानी, नागेन्द्र कुमार तिवारी और अन्य प्रमुख व्यक्ति शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *