तेज रफ्तार हाईवा का कहर, बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद लोहे के पोल से टकराया

दुर्ग।  जिले में आज सुबह तेज रफ्तार हाईवा ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिसके बाद यह हाईवा एक लोहे के पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईवा का सामने का हिस्सा पूरी तरह से अंदर धंस गया, और उसमें बैठे चालक और परिचालक दोनों बुरी तरह फंस गए।

यह हादसा टाउनशिप और पावर हाउस को जोड़ने वाले ओवर ब्रिज पर हुआ, जहां भारी वाहनों की पहले से ही प्रतिबंधित किया गया था। हाईवा, जो सेक्टर 1 से नंदिनी जाने के लिए ओवर ब्रिज पर आ रहा था, जैसे ही ब्रिज से नीचे उतरा, वह अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे बीएसपी कर्मचारी को ठोकर मार दी। ठोकर लगने से कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद चालक और परिचालक को फंसे हुए हाईवा से बाहर निकाला। पुलिस अब इस हादसे की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *