नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से जनजातीय समुदाय के सांसदों के प्रतिनिधि मंडल के साथ बस्तर सांसद महेश कश्यप ने मुलाकात की। इस भेंट के दौरान जनजातीय समुदायों के मुद्दों और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण विचार साझा किए। कहा गया कि हम सभी मिलकर जनजातीय समुदाय के अधिकारों की रक्षा और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से राजयसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, सांसद भोजराज नाग, सांसद राधेश्याम राठिया उपस्थित रहे।