जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में हुआ बसंत पंचमी उत्सव का आयोजन

० मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हवन एवं भंडारा का हुआ आयोजन

० सभी न्यायाधीश एवं अधिवक्ता गण आयोजन में हुए शामिल

जगदलपुर। जिला अधिवक्ता संघ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बंसत पंचमी का पर्व मनाया गया। सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में स्थित ग्रंथालय कक्ष में बंसत पंचमी पर विधि विधान के साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विशेष पूजा, अर्चना कर हवन में पूर्ण आहुति दी गई। इसके पश्चात भंडारा का भी आयोजन किया गया । भंडारा में काफी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष ठाकुर के साथ न्यायाधीशगण अजय सिंह राजपूत, सुश्री संघरत्न भतपहरी, जगमोहन शंकर पटेल, अमित कुमार कोहली,परिवार न्यायालय के राजीव कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जितेंद्र प्रधान, गिरीश पाल सिंह, अदिति ठाकुर,राहुल सराफ, मीनाक्षी नाग, दंतेश्वरी नेताम सहित समस्त न्यायाधीशगण अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरूण दास, कर्मचारि संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी, अभियोजन अधिकारी राजकुमार मिश्रा, एवं कर्मचारी संघ के सदस्यो सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *