0 पीसीसी चीफ दीपक बैज के अनुज योगेश बैज को भी मिला टिकट
जगदलपुर। ब्लॉक चयन समिति की अनुशंसा तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुमोदन पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण द्वारा जिला पंचायत के अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के भाई योगेश बैज को कांग्रेस ने लोहंडीगुड़ा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान पर उतारा है।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी सूची के मुताबिक इंदु नैखन बघेल ग्राम नगरनार, नीलिमा टी. रवि, ग्राम पल्ली, रमेश कमलू राम बघेल, ग्राम वाकेल बस्तर, मधु राम स्व. राजमन बघेल ग्राम सोनारपाल, भानपुरी, गजमती सोनसिंग नाग ग्राम मावलीगुडा, बस्तर, चंपा गणेश बघेल ग्राम भोंड, बस्तर, प्रमिला सुखू राम दुग्गा ग्राम करपावंड, उर्मिला हरे दास ग्राम सोनपुर, करपावंड, तुलाराम मुरलीधर सेठिया ग्राम मालगांव बकावंड, सोनो लक्ष्मण मौर्य ग्राम सिंघनपुर, तोकापाल, रुकमणी नरेंद्र कर्मा, आसमती बलिराम कश्यप ग्राम दरभा, योगेश लिबरू राम बैज ग्राम गड़िया, लोहंडीगुड़ा, महेश सालिम कश्यप ग्राम जिंदगांव, सोहंडीगुड़ा को मैदान पर उतारा गया है।