मनेंद्रगढ़। जिले के विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल की 8वीं कक्षा की छात्रा की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को चिरमिरी में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
घटना का पूरा विवरण:
31 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा घर के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं पहुंची। छात्रा के पिता, जो उसी स्कूल में गार्ड के रूप में कार्यरत हैं, जब दोपहर 1 बजे घर पहुंचे, तो बेटी के न लौटने की जानकारी मिली। परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की, जिसके बाद रेलवे कॉलोनी के एक खंडहर क्वार्टर में 14 वर्षीय छात्रा का शव मिला। हत्या लोहे की भारी वस्तु से गर्दन पर वार कर की गई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग के निर्देश पर एसपी चंद्रमोहन सिंह के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी रही और सूचना के आधार पर चिरमिरी में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। इस जघन्य अपराध से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।