बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 8 नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ तोड़का के जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 और सीआरपीएफ 222 बटालियन की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए रवाना हुई थी। सुरक्षाबलों ने माओवादियों को घेरते हुए कड़ा जवाब दिया, जिसके चलते यह सफलता हासिल हुई।
मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि, अभी भी इलाके में गोलीबारी जारी है, और सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ इलाके की सर्चिंग में जुटे हुए हैं।