रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने आज संसद में पेश हुए केन्द्रीय बजट का स्वागत किया। चेंबर भवन में लाइव प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह बजट ऐतिहासिक और देश में पूंजी निर्माण के लिए अहम कदम है।
बजट में आयकर में महत्वपूर्ण छूट दी गई है, जिससे देश में पूंजी का निर्माण होगा और क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिसका लाभ उद्योग और व्यापार के विकास के साथ-साथ देश की आर्थिक प्रगति को मिलेगा। चेम्बर ने इसे एक संतुलित बजट बताया, जिसमें व्यापार एवं उद्योग के साथ-साथ गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं।
विजन 2047 समृद्ध भारत” की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
श्री अग्रवाल ने बजट की विशेषताओं को उजागर करते हुए कहा कि इसमें स्टार्टअप के लिए 10,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिससे युवा उद्यमी स्वरोजगार कर सकेंगे और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि बजट में विभिन्न क्षेत्रों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जैसे मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड के तहत विनिर्माण के लिए आवश्यक कदम, और युवाओं को कौशल से लैस करने के लिए पांच नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्किलिंग की स्थापना।
किसान, उद्यमी और नागरिकों के लिए योजनाएं
बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई है, जिससे छत्तीसगढ़ के 27 लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। इसके अलावा, कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए अतिरिक्त ऋण प्रावधान किया गया है।
शैक्षिक और तकनीकी सुधार
बजट में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की योजना भी है, जिससे वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। भारतनेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सेकेंडरी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी।
किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना
प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के तहत देश के 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी, और 100 जिलों में कृषि उत्पादन बढ़ाने की योजना बनाई जाएगी।
खिलौनों के वैश्विक केंद्र के रूप में भारत
इसके अतिरिक्त, बजट में भारत को खिलौनों का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मेड इन इंडिया ब्रांड का समर्थन करने और गुणवत्तापूर्ण खिलौनों के निर्माण की योजना है।
इस मौके पर चेम्बर के सभी प्रमुख पदाधिकारी, सदस्य, और मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस बजट को लेकर चेम्बर ने उम्मीद जताई कि यह भारत को समृद्ध राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।