रायपुर। जिले तिल्दा नेवरा के औद्योगिक क्षेत्र बरतोरी में स्थित संजय केमिकल फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग सुबह लगभग आठ बजे लगी, जब फैक्ट्री में एक टैंकर में जोरदार विस्फोट हुआ।
भारी ब्लास्टिंग से सहमे लोग
फैक्ट्री में हुए इस ब्लास्ट के बाद आग की लपटें इतनी तेज हैं कि पूरा प्लांट इसकी चपेट में आ चुका है। घटनास्थल पर दो घंटे से लगातार विस्फोट हो रहे हैं, जिससे आसपास के क्षेत्रवासी भी डर और चिंता में हैं।
फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मी आग बुझाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, आग की तीव्रता को देखते हुए स्थिति को नियंत्रित करने में समय लग रहा है।
पेंट फैक्ट्री में आग का कारण
जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री पेंट निर्माण के लिए जानी जाती है। सुबह हुए टैंकर विस्फोट के कारण आग ने पूरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया। अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। फैक्ट्री में हो रही लगातार ब्लास्टिंग से आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने क्षेत्रवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
राहत कार्य जारी
प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। फैक्ट्री के कर्मचारियों और आसपास के निवासियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। घटना में हुए नुकसान का आकलन बाद में किया जाएगा।