रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर सेंट्रल जेल में कैद वरिष्ठ कांग्रेस नेता कवासी लखमा और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए बघेल ने भाजपा पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जानबूझकर कवासी लखमा और देवेंद्र यादव को फंसाया है और यह सब राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है।
भूपेश बघेल ने कहा, भारतीय जनता पार्टी यह तय कर चुकी है कि जो भी उसके खिलाफ आवाज उठाएगा, उसे दबाया जाएगा। कवासी लखमा का कोई दोष नहीं है, उन्हें केवल चुनावी साजिश के तहत जेल में डाला गया है। भाजपा जानबूझकर ऐसा कर रही है।
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को रायपुर जेल में शराब घोटाले के आरोप में बंद किया गया है। 21 जनवरी को ईडी की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था। कोर्ट में पेशी के दौरान लखमा ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है।
वहीं, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद हैं। उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने बयान देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।