सरगुजा। अंबिकापुर में पुलिस ने दो युवकों के अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला शादी के नाम पर ठगी और अपहरण की फिल्मी कहानी जैसा है। एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि 20 जनवरी 2025 को दरिमा थाने में इंदर शाह मरावी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा दिनेश मरावी और उसका दोस्त काबिल अंसारी घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।
अपहरण की घटना
जांच में खुलासा हुआ कि दिनेश ने अपनी पत्नी को बताया था कि कुछ लोग उन्हें जबरन ट्रेन में बैठाकर ले जा रहे हैं। आरोपियों ने इंदर शाह से फोनपे के जरिए 25,000 रुपये की मांग की थी, जिसे उन्होंने तुरंत ट्रांसफर कर दिया। पुलिस ने तकनीकी सहायता से आरोपियों का लोकेशन ट्रेस किया और उन्हें मध्यप्रदेश के सागर से गिरफ्तार कर लिया।
ठगी की कहानी
पूछताछ में सामने आया कि काबिल अंसारी ने शादी के लिए दुल्हन दिलाने का सौदा किया था। इस सौदे के तहत आरोपियों ने कुल 1.45 लाख रुपये का भुगतान किया। लड़की देखने और शादी की सहमति बनने के बाद, जब सभी ट्रेन से रवाना होने वाले थे, तब लड़कियां स्टेशन से फरार हो गईं।
बदला लेने की साजिश
लड़कियों के भाग जाने के बाद आरोपियों ने अपनी रकम वापस मांगनी शुरू की। जब दिनेश और काबिल ने पैसे लौटाने में असमर्थता जताई, तो आरोपियों ने उन्हें मारपीट कर सागर ले जाने का फैसला किया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सागर पहुंचकर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और अपहृत युवकों को सुरक्षित बचा लिया। गिरफ्तार आरोपियों में दमोह निवासी शाहिद खान, राशिद खान, रामनरेश तिवारी, और सागर निवासी सोनू राय, राहुल जैन, तथा मुकेश दुबे शामिल हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पूरी कर ली है और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।