रायपुर। राजधानी में एक पुलिसकर्मी द्वारा सरेआम युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना पंडरी लोधी पारा चौक के पास की है, जहां पुलिसकर्मी ने युवती को लात-घूंसे मारकर पिटाई की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला खम्हाडीह थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार गाड़ी चला रही एक युवती ने रोड क्रॉस कर रहे पुलिसकर्मी की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद पुलिसकर्मी ने अपना आपा खो दिया और सरेआम युवती के साथ मारपीट करने लगा।
वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी को बीच सड़क पर युवती पर लात-घूंसे बरसाते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है। इस घटना के बाद, युवती ने खम्हाडीह थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की और उसे बिना सुनवाई के वापस भेज दिया।