कोरबा। जिले के भैसमा में स्थित साप्ताहिक बाजार के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। अज्ञात आरोपियों ने युवक की हत्या कर शव को सैगोन बाड़ी में फेंक दिया। शव के सिर को पत्थर से कुचला गया है, जिससे उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
यह मामला उरगा थाना क्षेत्र का है, जहां अज्ञात आरोपियों ने युवक के सिर को बुरी तरह से पत्थर से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को भी घटनास्थल पर बुलाया है ताकि अधिक जानकारी जुटाई जा सके।
भैसमा क्षेत्र जिले के सबसे बड़े ग्राम पंचायतों में से एक है, और यहां साप्ताहिक बाजार के पास शव मिलने से आसपास के लोग दहशत में हैं। पुलिस ने अब तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि हत्यारों की पहचान की जा सके और मामले की तह तक पहुंचा जा सके।
पुलिस ने मृतक युवक के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।