सीमेंट संयंत्र से निकलने वाली गैस से 38 स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी, प्रशासन ने जांच शुरू की

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम खपराडीह स्थित स्कूल में आज बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। एक के बाद एक बच्चों को उल्टी होने लगी और कुछ छात्र बेहोश भी हो गए। स्कूल प्रशासन ने तत्काल बच्चों के पालकों को सूचित किया और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल और भाटापारा अस्पताल भेजा। जहां उनका इलाज जारी है।

बच्चों ने बताया कि उनकी तबीयत बिगड़ने का कारण पास स्थित सीमेंट संयंत्र से निकलने वाली बदबूदार गैस थी। इस पर प्रशासन ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने बच्चों की हालत का जायजा लेने सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। उन्होंने डॉक्टरों को उचित इलाज देने के निर्देश दिए और घटना की जांच शुरू कर दी। कलेक्टर ने सीमेंट संयंत्र के खिलाफ शिकायत पर भी संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

कलेक्टर ने बताया कि बच्चों की स्थिति अब नियंत्रण में है और सभी का इलाज जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों ने पहले भी सीमेंट संयंत्र से निकलने वाली गैस की शिकायत की थी, लेकिन पहले प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। अब जब घटना बड़ी हुई, तो प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है।

इस घटना के बाद सीमेंट संयंत्र के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि संयंत्र से निकलने वाली गैस बच्चों की तबीयत खराब कर रही है। ग्रामीण अब सीमेंट संयंत्र से प्रदूषण पूर्णतः बंद करने की मांग कर रहे हैं।

जांच की प्रक्रिया:

कलेक्टर ने क्षेत्र को सील कर दिया है और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं।

क्षेत्र में स्थित लगभग आठ से दस सीमेंट संयंत्रों की हवा में प्रदूषण के कारण गांववालों ने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन ने इसे नजरअंदाज किया।

इस मामले में आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के बाद की जाएगी। फिलहाल बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा, ताकि उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *