० बस्तर संभाग से आएगी 98 प्रतिशत सिंगल दावेदारों की सूची : बैज
० चुनावों को लेकर पीसीसी चीफ ने ली संभाग स्तरीय बैठक
(अर्जुन झा)जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि कांग्रेस नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी भी। यहां जिला कांग्रेस कार्यालय में स्थानीय चुनावों को लेकर संभाग स्तरीय बैठक लेने के बाद दीपक बैज ने यह बात कही।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि हमने आज की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की, संभावित प्रत्याशियों के बारे में मंथन किया है। प्रदेश, जिला, जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर हमारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। जगदलपुर नगर निगम के लिए दावेदारों के नाम आए हैं जिला स्तर से अनुशंसा के साथ सूची प्रदेश कार्यालय को भेजी जाएगी। प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति नामों का अनुमोदन करेगी फिर पीसीसी उसे फाइनल करेगी। दीपक बैज ने कहा कि पूरे बस्तर संभाग से मेयर, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्षों, पार्षदों, पंच सरपंच, जनपद सदस्य, अध्यक्ष व जिला पंचायत सदय व अध्यक्षों के सिंगल नाम जाएंगे, यह मेरा दावा है। श्री बैज ने कहा कि इन चुनावों के लिए हमने कमर कस ली। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जीत का परचम लहराने तैयार है, सभी ब्लॉकों और जिला कामेटियों के अध्यक्ष पदाधिकारी भी पूरी तरह तैयार हैं। यह चुनाव हम पूरी दमदारी से लड़ेंगे और जीतकर भी दिखाएंगे। श्री बैज ने कहा कि हमारे पास जनता को बताने के लिए मुद्दों की कमी नहीं है, वहीं भाजपा के पास बताने के लिए उपलब्धियों का अकाल है।
अकेले नहीं हैं कवासी लखमा
कवासी लखमा की गिरफ्तारी के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह भाजपा के डर का उदाहरण है। पूरे देश में विपक्षी दलों के नेताओं पर टार्गेटेड कार्रवाई सर्व विदित है। हमारे वरिष्ठ नेता कवासी लखमा की गिरफ्तारी भी योजनाबद्ध ढंग से करवाई गई है, मगर कवासी लखमा अकेले नहीं हैं, हम सभी कांग्रेस जन उनके साथ खड़े हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में दीपक बैज ने कहा कि कवासी लखमा के फिलहाल न रहने से सुकमा जिले में थोड़ी रिक्तता जरूर महसूस की जा रही है, मगर हम वहां इस शून्यता को दूर कर चुके हैं। सुकमा के कांग्रेसजन दोगुने उत्साह और जोश के साथ जिले में काम कर रहे हैं और कांग्रेस इन चुनावों में सुकमा जिले में भी शानदार परफॉरमेंस दिखाएगी। श्री बैज ने कहा कि स्थानीय चुनावों में हम भाजपा को धूल चटाएंगे।
बैठक में ये रहे मौजूद
दीपक बैज की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस की बस्तर संभाग स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री संगठन मलकीत सिंह गैदू, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल, विधायक बीजापुर विक्रम मंडावी, वीरेश ठाकुर, पूर्व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन, पूर्व विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, पूर्व विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, नरेश ठाकुर, अमीन मेमन, तूलिका कर्मा, शकील रिजवी, विमल सुराना, राजीव शर्मा, मिथलेश स्वर्णकार, रूपसिंह पोटाई, बस्तर जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य सहित बस्तर संभाग के सभी जिला अध्यक्ष एवं प्रभारी मौजूद थे।