रायपुर। गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक 14 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इन शवों को सुबह करीब पांच बजे रायपुर लाया गया, जहां मेकाहारा अस्पताल में 22 डॉक्टरों की टीम और 10 सफाई कर्मचारियों की मदद से पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
यह मुठभेड़ 19 जनवरी की रात से जारी है, जिसमें सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। मारे गए नक्सलियों में केंद्रीय कमेटी का सदस्य और एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती भी शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में अब तक 25 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है। जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है, और अन्य शवों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।