ओबीसी आरक्षण की भीख नहीं, संविधान प्रदत्त अधिकार मांग रही है कांग्रेस : दीपक बैज

0  पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लताड़ लगाई सरकार को
जगदलपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि ओबीसी आरक्षण की हम भीख नहीं मांग रहे हैं, कांग्रेस तो संविधान प्रदत्त अधिकार मांग रही है। ओबीसी आरक्षण के लिए हम हर स्तर पर जाएंगे। दीपक बैज पत्रकारों से मुखातिब थे। ओबीसी आरक्षण मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों में भाजपा सरकार द्वारा दी गई आरक्षण व्यवस्था अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों पर सीधा कुठाराघात है। नई आरक्षण व्यवस्था के चलते प्रदेश में ओबीसी वर्ग का बड़ा नुकसान हुआ है। इस वर्ग को नगरीय निकायों, ग्राम, जनपद और जिला पंचायतों में प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा। यह पिछड़े वर्ग के लोगों को राजनीति से अलग रखने की साजिश है। प्रदेश की भाजपा सरकार आरक्षण को रद्द कर नए सिरे से आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण कराए।ओबीसी वर्ग के आरक्षण को बहाल करे, भले ही इसके लिए अध्यादेश लाना पड़े तो लाया जाए। विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना पड़े, तो बुलाया जाए, लेकिन ओबीसी वर्ग के आरक्षण को तत्काल बहाल किया जाना चाहिए। दीपक बैज ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष की एक भी सीट ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं है। नगरीय निकायों में भी ओबीसी वर्ग के आरक्षण में कटौती हो गई है। दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2019-20 में जब जिलों की संख्या 27 थी, तब अनुसूचित जनजाति के लिए 13, अनुसूचित जाति के लिए 3, ओबीसी के लिए 7 तथा सामान्य वर्ग के लिए 4 जिला पंचायत सीटें आरक्षित की थीं। भाजपा सरकार ने षड्यंत्र पूर्वक इसमें कटौती कर दी है। अब जिलों की संख्या 33 हो गई है, तब लेकिन ओबीसी का आरक्षण 7 से घटकर जीरो कर दिया गया है। प्रदेश की सभी जिला पंचायत पंचायतों एवं जनपद पंचायतों में पहले 25 प्रतिशत सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित थीं, अब अनुसूचित क्षेत्रों में ओबीसी आरक्षण लगभग खत्म हो गया है। साय सरकार द्वारा आरक्षण प्रक्रिया के नियमों में किए गए दुर्भावनापूर्वक संशोधन के बाद अनुसूचित जिले, शहर और ब्लॉकों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और पंचों का जो भी पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था, अन्य वर्ग के लिए आरक्षित हो गया है। पहले ओबीसी को धोखा दिया, अब सामान्य वर्ग को ठगने जा रहे हैं। जब पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ विरोध हो रहा है तब कह रहे कि अनारक्षित वर्ग की आधा सीटों में पिछड़ा वर्ग को लड़ाएंगे। पहले तो पिछड़ों के संवैधानिक अधिकार में डाका डाला, अब जले पर नमक छिड़क रहे। अनारक्षित सीटों में तो सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी कोई भी लड़ सकता है और जहां पर जैसी परिस्थिति होती है लोग लड़ते भी है, इसमें भाजपा क्या अहसान कर रही? श्री बैज ने कहा कि आरक्षण भाजपा का अहसान नहीं बाबा साहेब के संविधान द्वारा दिया गया आरक्षण का अधिकार चाहिए। साय सरकार ओबीसी वर्ग आरक्षण तत्काल बहाल करे।

चुनाव में भाजपा की मंशा ठीक नहीं

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा और उसकी सरकार की मंशा ठीक नहीं है। मतदान चार चरणों में कराया जाना है, लेकिन नतीजे एक ही दिन घोषित किए जाएंगे। हमारी मांग है कि एक ही चरण में चुनाव हो और एकसाथ घोषित हो। इसे लेकर कांग्रेस का डेलिगेशन इलेक्शन कमीशन से मुलाकात करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *