दुर्ग। नगरीय निकाय और नगर पंचायतों के चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है, जिसके तहत जिले के बार्डर और शहरी-ग्रामीण इलाकों में वाहनों की जांच तेज कर दी गई है। इसी क्रम में मंगलवार को दुर्ग जिले में एक बड़ी कार्यवाही हुई, जहां एक कार से एक करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। यह रकम अंजोरा चौकी क्षेत्र में जांच के दौरान कार की डिक्की में रखी मिली।
कार को राजनांदगांव से दुर्ग आते समय रोका गया था। पुलिस को कार में पांच सौ और सौ रुपये के नोटों के बंडल मिले, जो काफी बड़ी रकम थी। कार का मालिक चंद्रेश राठौर, जो राजनांदगांव का निवासी है, पुलिस पूछताछ में बताया कि वह स्वराज ट्रैक्टर के शोरूम से कैश लेकर आ रहा था। हालांकि, आचार संहिता के दौरान इतनी बड़ी रकम के साथ यात्रा करना मना है, इसलिए पुलिस ने कैश जब्त कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी, और विभाग ने जांच शुरू कर दी है।