कांकेर। जिले के चारामा वन परिक्षेत्र में भालुओं का आतंक लगातार बना हुआ है। आज सुबह कुर्रुभाट गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति पर तीन भालुओं ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में तीनों भालुओं ने उसे इतनी बुरी तरह से मारा कि उसकी खोपड़ी तक खोल दी। घटना के बाद गांववासियों ने घायल व्यक्ति को तुरंत जिला अस्पताल भेजा और वन विभाग को सूचना दी। घायल की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है।
यह पहली बार नहीं है, जब कांकेर जिले में भालुओं का हमला हुआ हो। दो दिन पहले डोगरकट्टा गांव में भी भालू के हमले से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।