दोहरे हत्याकांड का खुलासा, उत्तरप्रदेश से तीन आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। जिले के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बुजुर्ग भाई-बहन की निर्मम हत्या के मामले में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक युवती और दो युवक शामिल हैं, जो चोरी की नीयत से बुजुर्गों के घर में घुसे थे।

घटना का विवरण

यह हृदयविदारक घटना 13 जनवरी को रायगढ़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र के पुरानी हटरी मार्केट इलाके में हुई थी। बुजुर्ग भाई-बहन सीताराम जायसवाल और अन्नपूर्णा जायसवाल पिछले कई वर्षों से अपने मकान में अकेले रह रहे थे। उसी रात अज्ञात आरोपियों ने घर में घुसकर दोनों की हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी।

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में टीम ने मामले की गहराई से जांच की। सुरागों के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी चोरी करने के इरादे से घर में घुसे थे, लेकिन पकड़े जाने के डर से उन्होंने हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *