स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत में 2 की मौत, कई बच्चे घायल

कोंडागांव। जिले के नेशनल हाइवे 30 पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूल बस और ट्रक के आमने-सामने की टक्कर से 2 लोगों की जान चली गई। हादसे में कई स्कूली बच्चे घायल हुए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा

घटना कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिकलपुटी नया बस स्टैंड के पास हुई। मोहलामानपुर स्थित मिडिल स्कूल केवंट टोला के शिक्षक और बच्चे बस से तीर्थगढ़, चित्रकूट, दंतेवाड़ा और बारसूर के शैक्षणिक भ्रमण पर गए थे। वापसी के दौरान उनकी बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक और एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया।

घायलों का इलाज जारी

दुर्घटना में घायल 12 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 4 की स्थिति गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा सकता है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए तुरंत टीम को मौके पर भेजा। कोंडागांव पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच के अनुसार, हादसा दोनों वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ। अधिकारियों ने हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *