हेल्थ मिनिस्टर जायसवाल को भा गया महारानी अस्पताल की दाल का स्वाद

0 स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया अस्पताल का निरीक्षण 
0 मरीजों से हुए रूबरू, ली सुविधाओं की जानकारी 

(अर्जुन झा) जगदलपुर। विष्णु देव साय की सेना अपने खास अंदाज के लिए जानी जाती है। खुद सेनापति विष्णु देव साय लोगों को जागरूक करने हेलमेट लगाकर दुपहिया चलाते हुए सड़कों पर निकल पड़ते हैं, तो उनके मजबूत साथी गृहमंत्री विजय शर्मा नक्सलियों की मांद में जाकर ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठ कर उनका दुख दर्द साझा करने लग जाते हैं। वहीं अब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सुखद अनुभूति देने वाला एक बढ़िया काम कर दिखाया है। हेल्थ मिनिस्टर ने सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता परख डाली। उन्हें यहां की दाल बहुत पसंद भी आई।
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रविवार को बस्तर जिले के प्रवास पर 200 बिस्तर महारानी जिला चिकित्सालय एवं मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी और आईसीयू का निरीक्षण किया और विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से रूबरू होकर निशुल्क दवा योजना तथा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा। वहीं अस्पताल में साफ सफाई, पर्ची काउंटर, हेल्प डेस्क काउंटर, मातृ शिशु केंद्र, लेबर रूम, सिटी स्कैन सेंटर का जायजा लिया और अस्पताल के दवा स्टोर पर दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल द्वारा जिला चिकित्सालय के आपातकालीन विभाग, आईसीयू, एक्स-रे विभाग, मेडिसिन वार्ड का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही पैथोलॉजी हमर लैब में दी जा रही सुविधाओं व मॉड्यूलर किचन का औचक निरीक्षण किया एवं मीनू अनुसार दिये जा रहे भोज्य पदार्थों की जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने माड्यूलर किचन में बनी अरहर दाल का स्वाद चखा और गुणवत्ता एवं स्वादिष्ट दाल बनाने के लिए रसोइयों की प्रशंसा की। इस मौके पर विधायक चित्रकोट विनायक गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर हरिस एस, सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक, सिविल सर्जन महारानी अस्पताल डॉ. संजय प्रसाद तथा अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *