बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र स्थित एलेन कोल वाशरी में एक बड़ा हादसा हुआ। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रेलर चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक बुरी तरह झुलस गया और उसका इलाज अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार, एलेन कोल वाशरी में 11KV का बिजली का तार हाइड्रोलिक ट्रेलर से टकरा गया, जिसके बाद दोनों ट्रेलर चालक गंभीर रूप से झुलस गए। घायल चालकों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई।
इस हादसे ने वाशरी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही को उजागर किया है। मस्तूरी पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।