रायपुर। दक्षिण बस्तर के पामेड़-बासागुड़ा-उसूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के शवों के अलावा भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों के शवों को नम्बी सीआरपीएफ कैंप में रखा गया है और उनकी शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दक्षिण बस्तर डिवीजन के पामेड़-बासागुड़ा-उसूर एरिया में PLGA बटालियन नम्बर 1 और CRC (सेंट्रल रीजनल कमेटी) कंपनी के साथ सुरक्षा बलों की बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों की पहचान की जा रही है।
बताया गया है कि बीजापुर क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाया था। इस अभियान में डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन शामिल थी। 16 जनवरी की सुबह करीब 9:00 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। वर्तमान में घटनास्थल पर सर्च अभियान जारी है और इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को काफी नुकसान हुआ है और यह अभियान जारी रहेगा।