कोंडागांव। जिले में सोशल मीडिया पर अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में कोण्डागांव के कुछ युवक हथियार लेकर अपशब्द कहते हुए दिखाई दिए थे। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला। इस दौरान पकड़े गए युवकों को “गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारा बाप है” कहते हुए देखा गया। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का मकसद अन्य लोगों को संदेश देना है कि सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियों से अशांति फैलाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिटी कोतवाली टीआई सौरभ उपाध्याय ने बताया कि लगातार समझाइश के बावजूद ये युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। ऐसे मामलों में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, और आवश्यकता अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोंडागांव पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें और इस माध्यम का गलत इस्तेमाल न करें। इस तरह की कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।