नारायणपुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर से एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। गारपा गांव में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मुख्यालय लाया जा रहा है।
घटना उस समय हुई जब जवान रोड ओपनिंग पार्टी में शामिल थे। नक्सलियों ने साजिश के तहत आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया, जिसमें दो जवान इसकी चपेट में आकर घायल हो गए।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवानों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए भेजा जा रहा है। घटना के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।