रायपुर। राजधानी में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई RSA इंफ्रा कंपनी (राधे श्याम अग्रवाल) के मालिक संजय अग्रवाल और उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, आईटी विभाग के दर्जनभर से अधिक अधिकारी इस छापेमारी में शामिल हैं। अधिकारियों ने सुबह से ही दोनों के ठिकानों पर पहुंचकर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की गई है।
RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल और उनके भाई बजरंग अग्रवाल, जो रेलवे ठेकेदार हैं, पर बड़े पैमाने पर कर चोरी का संदेह है। विभाग ने उनके बैंक लेनदेन, दस्तावेज और संपत्तियों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई से राजधानी के कारोबारी जगत में हलचल मच गई है। आगे की जांच में क्या खुलासे होते हैं, यह देखने वाली बात होगी। इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।