0 राजस्व अमला एवं जमीन दलालों की सांठगांठ से की गई थी कूटरचना
जगदलपुर। भूमाफियाओं ने मूल दस्तावेज से छेड़छाड़ व फर्जी दस्तावेज तैयार कर आदिवासी की जमीन पर कब्जा कर लिया। प्रार्थी शंकर नाग की शिकायत पर मामले की पड़ताल के बाद बोधघाट पुलिस कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को हवालाता भेज चुकी है। उक्त फर्जीवाड़ा मामले में पटवारी एवं राजस्व अमले की सांठगांठ से भू माफिया ने फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ अन्य माफिया भी संलिप्त हैं, जो पुलिस की पकड़ से दूर हैं। ऐसे माफिया राजनीतिक संरक्षण के सहारे अपने बचाव में जुटे हैं।पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा अपराधी तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में एक आदिवासी व्यक्ति की जमीन को फर्जी दस्तावेज तैयार कर तथा उसका उपयोग कर धोखाधड़ी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।