50 चाकूबाज और हिस्ट्रीशीटरों की क्राइम ब्रांच में पेशी, कड़ी समझाइश दी गई

रायपुर। राजधानी में अपराधों पर नकेल कसने और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार, लगभग 50 चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अन्य आपराधिक तत्वों को क्राइम ब्रांच में पेश कर सख्त चेतावनी दी गई।

क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह, और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय कर रहे हैं। इन अपराधियों की परेड कर उन्हें निर्देश दिया गया कि वे अपराध से दूर रहें और अपने संबंधित थानों में नियमित हाजिरी दें।

सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई

क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया पर हथियारों जैसे चाकू, तलवार, एयर गन, और पिस्टलनुमा लाइटर गन के साथ फोटो या वीडियो पोस्ट करने वालों को भी हाजिर कर चेतावनी दी। उन्हें बताया गया कि इस तरह की गतिविधियां न केवल कानून के खिलाफ हैं, बल्कि अपराध को बढ़ावा देती हैं। ऐसे लोगों की सोशल मीडिया आईडी साइबर सेल के माध्यम से डिलीट कराई जा रही है।

250 से अधिक अपराधियों को दी जा चुकी है सख्त समझाइश

अब तक 250 से अधिक चाकूबाज, हिस्ट्रीशीटर और आपराधिक तत्वों को क्राइम ब्रांच में हाजिर कर सख्त चेतावनी दी गई है। इन सभी को निर्देश दिया गया है कि वे शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और अपराध में शामिल न हों। क्राइम ब्रांच ने आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को यह चेतावनी दी है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, स्थानीय नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अपने क्षेत्रों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *