लखमा की गिरफ्तारी के विरोध में सुकमा कटाकट बंद

0 कांग्रेस ने किया है जिला स्तरीय बंद का आह्वान 
0 आवाज उठाने की सजा दी जा रही लखमा को: राय 
जगदलपुर। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सुकमा ने आज 16 जनवरी को सुकमा बंद का आह्वान किया है। सुकमा शहर और अन्य गांवों में बंद का व्यापक असर नजर आया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बृजेश राय का कहना है कि कवासी लखमा पर ईडी द्वारा की गई कार्रवाई पूरी तरह से असंवैधानिक है। कवासी लखमा लगातार छह बार कोंटा सीट से चुनाव जीतते आए हैं। उन्होंने सुकमा जिले में पुलिया सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ी के मुद्दे के साथ ही आदिवासियों के हित में विधानसभा में आवाज उठाई। भाजपा सरकार ने खुद को घिरती देख कवासी लखमा को फंसाया है। बृजेश राय का कहना है कि भाजपा आदिवासियों की आवाज को दबा रही है।

भाजपा के सत्ता में आने के बाद और भी कई घोटाले हुए हैं, मगर उस ओर इस सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है। कांग्रेस नेता बृजेश राय ने कहा कि सरकार के भ्रष्टाचार और नाकामी की पोल खोलने वाले कांग्रेस नेताओं और पत्रकारों को दबाया जा रहा है। कवासी लखमा की गिरफ्तारी और बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या इसके प्रमाण हैं। बृजेश राय नेकहा हम कांग्रेसी डरने वाले नहीं है अब यह लड़ाई प्रदेश स्तर पर होगी। आज सुकमा जिला पूरी तरह बंद है, आने वाले दिनों में पूरे राज्य में बड़ा आंदोलन होगा। उधर आज सुकमा जिले में बंद का व्यापक प्रभाव दिखा। सुकमा शहर में अमूमन सभी दुकाने बंद रहीं, शहर में सन्नाटा पसरा रहा। गांवों में भी बंद प्रभावशाली रहा। कोंटा विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय में भी बंद पूरी तरह सफल रहा। बंद से स्वास्थ्य सुविधाओं को मुक्त रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *