साय के सुशासन और शर्मा की नेकदिली का हार्डकोर नक्सलियों पर भी असर

०  ताड़मेटला मुठभेड़ में शामिल नक्सली सहित चार नक्सलियों ने किया सरेंडर 
० हार्डकोर नक्सली कमलेश ने नक्सलवाद से मोड़ा मुंह 
(अर्जुन झा)जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन और उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा की नेकदिली का असर अब हार्डकोर नक्सलियों पर भी पड़ने लगा है। वहीं एक के बाद एक बड़े नक्सलियों के मारे जाने का खौफ भी बड़े कैडर के नक्सलियों में दिखने लगा है। बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में दो बड़े कैडर के नक्सलियों समेत चार नक्सलियों ने इसी वजह से आत्मसमर्पण किया है।
नारायणपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आत्मसमर्पण नीति माड़ बचाओ अभियान से प्रभावित होकर बड़े कैडर के माओवादी डीव्हीसीएम अरब उर्फ कमलेश, डीवीसीएम हेमलाल सहित पूर्व बस्तर डिवीज़न के 2 माओवादियों रंजित पीपीसीएम एवं काजल पीपीसीएम ने आत्मसमर्पण किया है। नारायणपुर जिले के नक्सल संगठन में सक्रिय रहे इन 4 माओवादियों 32 लाख से अधिक का इनामघोषित है।आत्मसमर्पित अरब उर्फ कमलेश डीव्हीसीएम माड़ डिवीजन संयुक्त मोर्चा प्रभारी तथा पूर्व नेलनार एरिया कमेटी प्रभारी एवं सचिव के पद पर कार्यरत था। नेलनार क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों में पिछले 8 सालों से आतंक का पर्याय बना हुआ था। अरब उर्फ कमलेश 6 अप्रैल 2010 में सुकमा के ताड़मेटला की घटना में लिप्त था। इस घटना में 76 जवान शहीद हुए थे। माओवादी डीवीसीएम हेमलाल अमदई एरिया कमिटी सचिव वर्ष 2021 के बुकिन्नतोर आईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल था, जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे।आत्मसमर्पित माओवादी अर्जुन उर्फ़ रंजीत 2018 की इरपानार एम्बुश की घटना में शामिल था, जिसमे 5 जवान शहीद हुए थे। नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा जिलों के सीमावर्ती इलाकों में हुई 40 से अधिक नक्सल घटनाओं में ये आत्मसमर्पित माओवादी शामिल रहे हैं। डीवीसीएम अरब और डीवीसीएम हेमलाल सहित शीर्ष नेतृत्व के 4 माओवादियों के आत्मसमर्पण से नेलनार एरिया कमेटी, अमदई एरिया कमेटी एवं कंपनी 6 के माओवादियों को बड़ा झटका लगा है। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी., डीआईजी कांकेर रेंज अमित तुकाराम काम्बले के मार्गदर्शन, नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार एवं एएसपी रोबिन्सन गुड़िया के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस द्वारा माओवादियों के विरूद्ध क्षेत्र में लगातार चलाए जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान और अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर की जाने वाली हिंसा से तंग आकर नक्सल संगठन में बड़े कैडर के 2 माओवादियों सहित कुल 4 के आत्मसमर्पण की महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गांधी ताती उर्फ अरब उर्फ कमलेश पिता स्व. पाण्डू उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी ग्राम कोरसागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर माड़ डिवीजन संयुक्त मोर्चा प्रभारी तथा पूर्व नेलनार एरिया कमेटी प्रभारी एवं सचिव 8 लाख इनामी, मैनू उर्फ हेमलाल कोर्राम डीवीसीएम, पूर्व बस्तर डिवीजन आमदाई एरिया कमेटी सदस्य, पिता स्व. सुक्कू कोर्राम 35 वर्ष कोसलनार पंचायत कोगेरा थाना झाराघाटी जिला नारायणपुर 8 लाख इनामी, रंजीत लेकामी उर्फ अर्जुन पिता स्व. सुक्कू 30 वर्ष पूर्व बस्तर डिवीजन कंपनी 6 पीपीसीएम प्लाटून1 सेक्सन बी कमांडर ग्राम डुंगा गंगालूर जिला बीजापुर 8 लाख इनामी और कोसी उर्फ काजल उर्फ कविता पति रंजीत लेकामी 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी पंचायत डोडी तुमनारपीपीसीएम कंपनी 6 प्लाटून नंबर 2 सेक्शन सदस्य कंपनी सीएनएम 8 लाख इनामी को आत्मसमर्पण हेत प्रोत्साहित करने में नारायणपुर पुलिस एव डीआरजी का विशेष प्रयास रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *