रायपुर। ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस के प्रदेशभर में चल रहे प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में ओबीसी को 30% आरक्षण दिया गया है, क्या कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है? साव ने स्पष्ट किया कि यह आरक्षण सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर दिया गया है और कांग्रेस को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
डिप्टी सीएम ने कहा, “कांग्रेस का राजनीति में भ्रम, भय और भ्रष्टाचार ही मुख्य आधार रहा है। कांग्रेस को ऐसी राजनीति करने से बाज आना चाहिए।” साथ ही, उन्होंने कांग्रेस के नेताओं की ओर से की जा रही व्यक्तिगत टिप्पणियों की आलोचना की।
साव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर व्यक्तिगत हमलों का आरोप लगाते हुए इसे निम्न स्तर की राजनीति बताया। उन्होंने कहा, “यह केवल मेरे वकालत पर सवाल नहीं उठा रहे, बल्कि स्टेट बार कौंसिल द्वारा दी गई मेरी डिग्री का भी अपमान कर रहे हैं।”