० बूढ़ादेव मंदिर प्रांगण शीतलावंड में हुआ गोंड महासभा का आयोजन
जगदलपुर। आदिवासी ध्रुव गोंड समाज द्वारा ग्राम शीतलावंड में 12 जनवरी को महासभा आयोजित की गई।इसमें बस्तर संभाग के समस्त पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। बूढ़ादेव की पूजा से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों के स्वागत सत्कार पश्चात क्षेत्र की समस्याओ के निराकरण हेतु सुझाव अतिथियों के सामने रखे गए। बाहर से आए पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। ध्रुव समाज के रीति रिवाज नियम आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।महासभा में पधारे समस्त मुड़ा क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को साझा किया। अंत में अतिथियो का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम पधारे टाहकापार, अंतागढ़, नारायणपुर के सामाजिक जनों के साथ ही जगदलपुर से संजय ध्रुव संभागीय अध्यक्ष बस्तर संभाग, संभागीय संरक्षक सदाशिव चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष राजेंद्र ध्रुव टाहकापार अपने समस्त पदाधिकारियों सहित एवं जगदलपुर जिला अध्यक्ष शंभूनाथ ध्रुव, चंदू नाग, विक्रम चंद्रवंशी, करण सिंह ध्रुव, महिला अध्यक्ष श्यामा ध्रुव सहित बड़ी संख्या समाज के लोग उपस्थित रहे।