प्रेमशंकर का पत्रकारिता से सियासत तक का सफर

० नए जिला अध्यक्ष शुक्ला ने शीर्ष नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं का माना आभार
जगदलपुर। नवनियुक्त बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा-पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, उसके लिए मैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल एवं समस्त शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं।
प्रेमशंकर शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनके राजनीतिक जीवन को एक नई दिशा दी है और कई महत्वपूर्ण पदों से सम्मानित किया है। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले उन्होंने 1975 से 1984 तक नवभारत, देशबंधु और पत्रिका जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में पत्रकार के रूप में कार्य किया था। इसके बाद उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत हुई।उन्होंने 1999 से 2010 तक दो बार जिला पंचायत सदस्य के रूप में सेवा दी, 2005 से 2010 तक बस्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का दायित्व निभाया, 2014 से 2019 तक नगर पंचायत बस्तर के उपाध्यक्ष पद पर कार्य किया, 2011 से अब तक बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के रूप में पार्टी को अपना योगदान देते रहे हैं। साथ ही वे जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। नवनियुक्त बस्तर ग्रामीण जिलाध्यक्ष के रूप में कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रेम शंकर शुक्ला ने जनता के हितों के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है। श्री शुक्ला ने अपने वक्तव्य में कहा कि वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ जनता के कल्याण के मुद्दों को सजगता, सतर्कता और पारदर्शिता के साथ सत्ता में बैठे जिम्मेदारों तक मजबूती से पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा- मैं कांग्रेस पार्टी के आदर्शों का पालन करते हुए, लोक कल्याण के लिए कार्य करता रहूंगा और जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *