रायगढ़। जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ग्राम गुडगुड में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी विजय कुमार धनवार (29) के घर से 10 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि विजय कुमार धनवार अवैध शराब बेचने का काम कर रहा है, जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की।
दबिश के दौरान शराब बरामद
सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी और घर के आंगन में छिपाकर रखे गए दो प्लास्टिक जरीकेनों से 10 लीटर महुआ शराब बरामद की। आरोपी ने पूछताछ में अवैध शराब बेचने की बात स्वीकार की।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।