रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक पर आज एक हिट एंड रन का दुखद हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी, जिससे ऑटो पलट गया और उसकी चपेट में सड़क पार कर रही एक महिला आ गई। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना का विवरण
हादसा उस समय हुआ जब महिला सड़क पार कर रही थी और तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना मिलने के बावजूद वे समय पर मौके पर नहीं पहुंच सके, जिसके बाद राहगीरों ने निजी वाहन से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया।
आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस ने घटना के बाद आरोपी महिला कार चालक की तलाश शुरू की और उसे राज टॉकिज के पास गिरफ्तार कर लिया। कार का नंबर (आल्टो कार क्र CG 04 ME 2063) था। सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और महिला की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।