रायपुर। राजधानी रायपुर के जोन-2 स्थित साईं नगर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक 8 साल की बच्ची अंजलि पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बच्ची सड़क पर जा रही थी, तभी एक स्ट्रीट डॉग ने उस पर झपट्टा मारा।
स्थानीय लोगों ने बचाई बच्ची की जान
बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कुत्ते को भगाकर उसकी जान बचाई। बच्ची के हाथ पर खरोंचें आईं, जिसके बाद उसे मेकाहारा अस्पताल ले जाकर इंजेक्शन लगाया गया। बच्ची की मां सरस्वती ध्रुव ने बताया कि अंजलि किराना दुकान से सामान लेने गई थी, तभी यह हादसा हुआ।
नगर निगम पर उठे सवाल
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पिछले एक हफ्ते से आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। शिकायत के बावजूद नगर निगम की डॉग कैचर टीम ने कोई कार्रवाई नहीं की।
नगर निगम का बयान
मामले पर नगर निगम की हेल्थ ऑफिसर तृप्ति पाणीग्रही ने कहा कि उनके पास अब तक ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी। बच्ची पर हमले की जानकारी मिलने के बाद कुत्ते को पकड़ने के लिए टीम भेज दी गई है।