बलौदाबाजार। जिले के भाटापारा स्थित सूरजपुर रोड पर स्थित शीतल पल्सेस दाल मिल में रविवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची, और स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं। फिलहाल, आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार, जब लोगों ने धुआं निकलते देखा, तो उन्होंने घटना की सूचना मिल मालिक सुरेन्द्र राकु मंधान को दी। आगजनी के कारण मिल में रखे दाल और बेसन की बोरियां जलकर राख हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी, स्थानीय लोग और भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने मिलकर प्रयास किया।
घटना में हुई आर्थिक क्षति का आंकलन अभी किया जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।