० दोनों ओर से रूक रूककर चल रही है फायरिंग
० मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले मद्देड़ थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क एरिया में सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने और कई के घायल होने की खबर भी सामने आई है।
बीजापुर के एएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था। सर्चिंग अभियान के दौरान सुबह घने जंगलों में नक्सलियों द्वारा पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी गई। फोर्स ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। नक्सली पेड़ों के झुरमुट की आड़ से फायरिंग कर रहे हैं। दोनों ओर से लगातार रुक रुक कर फायरिंग हो रही है। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में क़़ई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, लेकिन इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की गई है। एएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि मुठभेड़ के संबंध में विस्तृत जानकारी जवानों के लौटने के बाद दी जाएगी।