रायपुर। राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राज्य सरकार ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, गौ तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। छत्तीसगढ़ में ऐसे अपराध करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार गौमाता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस घटना को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था, गौमांस बिक्री और तस्करी न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव पर चोट पहुंचाने वाला कृत्य है। ऐसे अपराधियों की छत्तीसगढ़ में कोई जगह नहीं है। जो सुधर नहीं सकते, वे राज्य छोड़ दें।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। गौ तस्करी और गौमांस बिक्री से जुड़े सभी अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।