कैट ने व्यापारी स्वाभिमान वर्ष 2025 के लिए बनाए बड़े संकल्प – अमर पारवानी

0 राष्ट्रीय व्यापारिक सम्मेलन में व्यापारियों की सुरक्षा, डिजिटल रूपांतरण और नवाचार पर होगा जोर

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), ने 2025 को व्यापारी स्वाभिमान वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शुक्रवार को रायपुर स्थित कैट के प्रदेश कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रस्ताव

बैठक में हाल ही में 6-7 जनवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस सम्मेलन में कैट छत्तीसगढ़ चैप्टर की ओर से अमर पारवानी और सुरिन्द्रर सिंह ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में 2025 के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं और संकल्पों पर सहमति बनी।

इनमें प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:

1. साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना।

2. जीएसटी चुनौतियों को हल कर एक सरलीकृत और तर्कसंगत कर प्रणाली लागू करना।

3. व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त और संगठित बनाना।

4. व्यवसाय का डिजिटल रूपांतरण और ई-कॉमर्स के साथ तालमेल।

5. सोशल कॉमर्स के माध्यम से व्यापारिक सशक्तिकरण।

6. युवा नवप्रवर्तकों, स्टार्टअप्स और कौशल विकास को बढ़ावा देना।

7. क्विक कॉमर्स और ई-कॉमर्स के बढ़ते प्रभाव से पारंपरिक व्यापारियों को उभरने की रणनीतियां।

8. महिलाओं की भागीदारी से भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना।

पारंपरिक व्यापार और ई-कॉमर्स के बीच तालमेल
कैट ने इस बात पर जोर दिया कि क्विक कॉमर्स और ई-कॉमर्स के उदय से भारतीय खुदरा क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। यह पारंपरिक व्यापारियों के लिए चुनौती है, लेकिन उचित रणनीतियों और समर्थन से पारंपरिक व्यापारी अपनी क्षमता का बेहतर उपयोग करते हुए नए व्यापार मॉडलों के साथ सह-अस्तित्व और प्रगति कर सकते हैं।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
बैठक में कैट के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ युवा टीम के सदस्य भी शामिल हुए। इनमें अमर पारवानी, विक्रम सिंहदेव, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, राकेश ओचवानी, दीपक विधानी, अवनीत सिंह, विजय पटेल, महेश जेठानी और विक्रांत राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कैट ने आगामी समय में व्यापारियों के हित में व्यापक जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का भी संकल्प लिया है, जिससे व्यापारियों को नई चुनौतियों का सामना करने में मदद मिले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *