पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने किया युवा कांग्रेस के यंग इंडिया के बोल-5 का पोस्टर लांच

0 युकां युवाओं को दे रही है प्रवक्ता बनने का शानदार अवसर : दीपक बैज 

जगदलपुर। युवा कांग्रेस ने अपने प्रमुख कार्यक्रम “यंग इंडिया के बोल” के पांचवें संस्करण सीज़न 5 के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हुए और मीडिया को संबोधित करते हुए यंग इंडिया के बोल का पोस्टर लांच किया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत 9 दिसंबर को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने की थी। इस अवसर पर संगठन ने देश के सामने मौजूद दो सबसे गंभीर समस्याओं – बेरोजगारी की चौंकाने वाली वृद्धि और युवाओं को तबाह कर रहे अनियंत्रित मादक पदार्थों के व्यापार पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की। दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन पिछले एक दशक में, मोदी सरकार के शासनकाल के दौरान केवल 0.3 प्रतिशत उम्मीदवारों को या हर 1,000 में से केवल 3 लोगों को स्थायी सरकारी नौकरी मिली है। बीजेपी ने केवल चुनावी झूठे वादों और सतही उपायों के सहारे इस मुद्दे को संभालने का प्रयास किया है।लोकसभा चुनावों के करीब उन्होंने रोजगार मेले का झांसा देकर सभी सरकारी रिक्तियों को भरने का वादा किया, लेकिन इससे क्या निकला? शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा मोदी सरकार में स्थिति को और जटिल बनाते हुए देश में मादक पदार्थों के व्यापार में भारी वृद्धि हुई है। 2021 में लगभग 3000 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई और 2022 में 75 किलोग्राम की एक और खेप पकड़ी गई। यह समस्या अनियंत्रित रूप से बढ़ रही है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने कहा युवाओं की चिंताओं को दूर करने में बीजेपी सरकार की पूर्ण विफलता को उजागर करने के प्रयास में, भारतीय युवा कांग्रेस ने “यंग इंडिया के बोल” का पांचवां संस्करण शुरू किया है। यह संस्करण युकां के राष्ट्रीय कार्यक्रम “नौकरी दो, नशा नहीं” के अनुरूप होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को इन मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने और सरकार को जवाबदेह बनाने के लिए वीडियो भेजकर पंजीकरण करना होगा। युवा कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष अजय बिसाई ने प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए योग्य सभी प्रतिभागियों को राज्य या जिला स्तर पर युवा कांग्रेस में पद दिए जाएंगे।इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक संसदीय सचिव रेखचंद जैन, निगम सभापति कविता साहू, निगम नेता प्रतिपक्ष उदय नाथ जेम्स, नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, युवा कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहन कृष्ण पाढ़ी, ग्रामीण जिला महामंत्री सुभाष गुलाटी, शहर जिला महामंत्री जाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी, महिला कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष लता निषाद, पार्षद कोमल सेना, पार्षद बी ललिता राव, पार्षद सूर्या पानी, पार्षद सुनीता सिंह, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संदीप दास, युवा कांग्रेस महामंत्री अनुराग महतो, एस नीला, शादाब अहमद, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता उस्मान रजा, रविशंकर तिवारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *