रायगढ़। जिले के घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम कमतरा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए। मां-बेटी की लाश झोपड़ी में जलने की अवस्था में मिली, जबकि बेटे की लाश फांसी के फंदे से लटकती हुई पाई गई। घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक संतोष कुमार ने घर में पेट्रोल डालकर आग लगाई, जिससे उसकी मां और बहन की जलकर मौत हो गई। इसके बाद, संतोष कुमार ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, इस घटना की पुष्टि पुलिस की ओर से अभी तक नहीं की गई है। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।