सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पालीगुड़ा-गुंडराजगुडे़म क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इन नक्सलियों में दक्षिण बस्तर डिवीजन के आईईडी एक्सपर्ट महेश, माडवी नवीन उर्फ कोसा और अवलम भीमा की पहचान हुई है। ये तीनों माओवादी पश्चिम बस्तर और सुकमा के विभिन्न क्षेत्रों से थे और इन पर कुल 18 लाख रुपए का इनाम था।
पुलिस अधीक्षक सुकमा, किरण चव्हाण ने बताया कि 8 जनवरी को जिला सुकमा की डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बल ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान 9 जनवरी को सुबह मुठभेड़ के बाद तीन माओवादियों के शव और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किए गए।
मारे गए नक्सलियों में महेश, जो एक आईईडी एक्सपर्ट था, कई प्रमुख घटनाओं का मास्टरमाइंड था, जिनमें सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की हत्या (17 दिसंबर 2023), सिलगेर-टेकलगुड़ेम के पास सीआरपीएफ के ट्रक वाहन पर आईईडी ब्लास्ट (23 जून 2024), और 28 दिसंबर 2024 को पोलमपल्ली क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट करने की घटना शामिल है।