प्रधानमंत्री मोदी के निर्णयों से छत्तीसगढ़ के किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ – संदीप शर्मा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णयों को छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में क्रांतिकारी बताया है। शर्मा ने इन फैसलों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन निर्णयों का सीधा लाभ लघु और सीमांत किसानों को मिलेगा।

उन्होंने विशेष रूप से डीएपी खाद की सब्सिडी बढ़ाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवंटन बढ़ाने और नई तकनीकों के विकास के लिए किए गए प्रावधानों को किसानों के लिए लाभकारी बताया। शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2025 की पहली कैबिनेट बैठक में डीएपी खाद की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए 3,850 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट आवंटित किया है, जिससे 50 किलो डीएपी की बोरी किसानों को अब भी 1,350 रुपये में उपलब्ध रहेगी। इस फैसले से डीएपी पर दी जाने वाली सब्सिडी 69,850 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो एक रिकॉर्ड है।

संदीप शर्मा ने यह भी बताया कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवंटन बढ़ाकर 69,515 करोड़ रुपये कर दिया है, और इसके साथ ही फसल बीमा गणना और आकलन के लिए नई तकनीक विकसित करने के लिए 825 करोड़ रुपये का अलग प्रावधान किया है। इससे किसानों को अधिक पारदर्शिता और बेहतर आकलन मिलेगा, जो उनके लिए फायदेमंद होगा।

उन्होंने कहा कि इन सभी निर्णयों से लघु और सीमांत किसानों को अधिकतम लाभ मिलेगा और मोदी सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह किसानों के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर है। भाजपा के कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़ के किसान मोदी सरकार के इस प्रयास के लिए धन्यवाद देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *