खैरागढ़। जिले में आज सुबह-सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बता दे कि घटना गाड़ाघाट चौक के पुल के नीचे घटी, जहां से गुजरते समय ग्रामीणों ने देखा कि पुल के नीचे एक युवक की लाश पड़ी हुई है और पास में उसकी बाइक भी पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि, पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि युवक की हत्या की गई है या वह सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ है। मामले की सच्चाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। इस घटना को लेकर खैरागढ़ पुलिस सभी एंगलों से जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।