दीपक बैज के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट है शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व

0 कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भाग लेने कर्नाटक गए बैज 
(अर्जुन झा) जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं धाकड़ आदिवासी नेता दीपक बैज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भाग लेने आज कर्नाटक रवाना हुए। बैठक कर्नाटक के बेलगावी में हो रही है।
कर्नाटक रवाना होने से पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज अपने एक्स हैंडल पर लिखा है- महात्मा गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बने 100 साल पूरे हुए, इस शुभ अवसर पर आज बेलगावी में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सम्मिलित होने जा रहा हूं। 100 साल पूर्व महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में बेलगावी (कर्नाटक) में कांग्रेस का अधिवेशन संपन्न हुआ था। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भले ही नहीं है, किंतु एक आदिवासी लीडर दीपक बैज के कामकाज और उनकी कार्यप्रणाली से कांग्रेस आलाकमान पूरी तरह संतुष्ट है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज कर्नाटक बेलगावी जा रहे हैं। इसके पूर्व वे तेलंगाना के दौरे पर थे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सबसे बड़े आदिवासी चेहरे के रूप में स्थापित हो चुके युवा आदिवासी नेता दीपक बैज द्वारा हाल में ही प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर पर सफलतापूर्वक आंदोलन चलाए गए हैं। प्रदेश में बढ़ते अपराधों, धान खरीदी में अव्यवस्था, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी, नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण के प्रयासों जैसे मुद्दों पर दीपक बैज की आक्रामकता देखने को मिलती रही है। दीपक बैज ऐसे आदिवासी नेता हैं जो अपना घर परिवार छोड़कर जनहित और संगठन हित के लिए दिन रात एक किए रहते हैं। यही वजह है कि शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व छत्तीसगढ़ में पार्टी की गतिविधियों को लेकर अब बेफिक्र रहता है। यह दीपक बैज की बड़ी उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *