रायपुर। प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा का अटल सुशासन दिवस दिखावा है। साय सरकार के कुशासन से हर वर्ग परेशान हैं 1 साल में ही भाजपा की सरकार बेहद अलोकप्रिय हो चुकी है। हर वर्ग में हताशा और नाराजगी झलक रही है। बिजली की महंगाई, पुलिस भर्ती में घोटाला, सरकारी जमीन की बंदरबाट, धान खरीदी में अव्यवस्था, बढ़ते आपराधिक और नक्सली वारदात, हर वर्ग से वादाखिलाफी ही भाजपा सरकार की उपलब्धि है। भाजपा को अटल बिहारी वाजपेयी के राजधर्म पालन करने वाले बयान का अनुशरण करना चाहिये। सरकार की जनता के प्रति जवाबदेही को समझना चाहिये। लेकिन एक साल में भाजपा की सरकार ने प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया हैं। मोदी की गारंटी का राग अलाप रहें हैं, लेकिन गारंटी को पूरा नहीं कर रहें हैं। बड़े बड़े विज्ञापन होर्डिंग लगाकर ही बेहतर काम होने का दावा किया जा रहा हैं, जबकि हकीकत में सरकार के काम से जनता भारी नाराज हैं।
प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के प्रति भाजपा की दुर्भावना उनके दिवंगत होने के बाद पूरा प्रदेश ने देखा है। किस प्रकार से भाजपा कार्यालय में अटल अस्थि कलश को कोने में फेंक दिया गया था और अस्थि कलश यात्रा के दौरान भाजपा के नेता हंसी ठिठोली कर रहे थे। भाजपा यूज एंड थ्रो की राजनीति करती हैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के बीमारी के समय उन्हें भुला दी गईं थी, अब साय सरकार के कुशासन पर पर्दा करने अटल सुशासन दिवस मनाया जा रहा हैं। भाजपा ने अटल बिहारी बाजपेयी के विचारधारा का त्याग कर दिया हैं। छत्तीसगढ़ की जनता भ्रष्ट और कुशासन की साय सरकार से पीड़ित और प्रताड़ित हैं।