भू-माफिया के अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों का कोनी थाने पर घेराव, तनावपूर्ण स्थिति

बिलासपुर। जिले के पौंसरा गांव में भू-माफिया संजय सिंह द्वारा एक एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस अवैध कब्जे के विरोध में आज बड़ी संख्या में ग्रामीण कोनी थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द अवैध कब्जा हटाने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे थाने में धरना देंगे।

ग्रामीणों का आरोप है कि संजय सिंह न केवल जमीन पर कब्जा किए हुए है, बल्कि वह गांववासियों को धमकाता है और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी देता है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। थाने पर घेराव के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसके चलते प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

पूर्व विधायक से भी की मांग
पौंसरा गांव के निवासी और पूर्व बीजेपी विधायक रजनीश सिंह के गांववासियों ने अपनी मांगें रखते हुए वर्तमान विधायक सुशांत शुक को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने धुरी समाज के लिए भवन निर्माण हेतु 50 डिसमील जमीन वापस दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि धुरीपारा मोहल्ले में चिन्हांकित इस भूमि पर समाजिक कार्यक्रम आयोजित करने में परेशानियां हो रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है। कोनी थाना पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार है। ग्रामीणों ने दोहराया कि वे अपने अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *