जगदलपुर। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अटल परिसर का विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम शहर के वीर सावरकर भवन में 25 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे आयोजित होगा। नगर निगम आयुक्त निर्भय कुमार साहू ने बताया कि भूमिपूजन कार्यक्रम लालबाग मैदान दुर्गा मंदिर के सामने संपन्न होगा। उन्होंने नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।